मुलतानी न्यूज़ इंडिया

Breaking News

आज भी आठ जिलों में तेज बारिश की चेतावनी:राजस्थान में एक दिन में 5 इंच तक पानी बरसा, स्कूल बंद, डैम ओवरफ्लो

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

राजस्थान में सिरोही, प्रतापगढ़, पाली समेत कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इन जिलों में बीती रात से आज सुबह तक 2 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई।

तेज बारिश के कारण बरसाती नदियां उफान मारकर बहने लगी है, जिससे कई बांध ओवर फ्लो हो गए। बरसाती नदियों में तेज पानी आने और सड़कों पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए आज जालोर, सिरोही में सभी स्कूलों बंद रखा गया है।

मौसम विभाग ने आज भी राज्य के पूर्वी हिस्सों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात सिरोही के शिवगंज में 128MM बारिश दर्ज हुई। सिरोही में भारी बारिश के कारण बनास नदी का जलस्तर बढ़ गया।

शिवंगज के अलावा आबू रोड, देलदर, माउंट आबू में भी तेज बारिश हुई। यहां बना ओरा डेम कल देर रात ओवर फ्लो होकर बहने लगा।

इधर टोंक जिलें में भी तेज बारिश के बाद मोती सागर डेम से पानी ओवर फ्लो होकर बहने लगा है। इधर प्रतापगढ़, पाली, सवाई माधोपुर एरिया में भी कल देर शाम अच्छी बारिश हुई।

माउंट आबू सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश हुई। आबू के आसपास के एरिया में तेज बारिश से बरसाती नदी-नाले उफान पर हैं।

बीसलपुर बांध का गेज 10 सेमी. बढ़ा
सिरोही, जालौर, राजसमंद समेत कई जिलों में हो रही अच्छी बारिश के कारण बनास नदी का जलस्तर बढ़ गया। त्रिवेणी का गेज 2.80 मीटर पर चल रहा है, जिसके कारण बीसलपुर बांध में लगातार पानी आ रहा है। बांध का गेज पिछले 24 घंटे के दौरान 10 सेमी. बढ़कर 313.42 आरएल मीटर से ऊपर चला गया है।

जयपुर के चौमूं में रेनवाल रोड तेजाजी व पाच्यांवाली ढाणी रेलवे अंडरपास में भी बारिश का पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।
जयपुर के चौमूं में रेनवाल रोड तेजाजी व पाच्यांवाली ढाणी रेलवे अंडरपास में भी बारिश का पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।

अब आगे क्या…

  • मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी प्रदेश के कई शहरों में मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बारां, झालावाड़, कोटा में भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  • टोंक, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, बूंदी, बांसवाड़ा जिलों में भी तेज बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 12 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।

अन्य अपडेट्स…

  • सीकर जिले के अलग-अलग इलाकों में 2 दिन तक हुई बारिश के बाद आज मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। सीकर के फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में सुबह धुंध छाई रही। सीकर में कल से बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है।
  • पंजाब, हिमाचल एरिया में हो रही तेज बारिश के कारण घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसे देखते हुए पीछे से पानी छोड़ना शुरू कर दिया। ओटू हैड से लगातार पानी छोड़ा रहा है, जो आज हनुमानगढ़ पहुंचेगा।

फोटो में देखिए राजस्थान में कैसे बारिश से हालात बिगड़ रहे…

सीकर में मंगलवार सुबह धुंध छाई रही। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।
सीकर में मंगलवार सुबह धुंध छाई रही। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।
सिरोही में हुई बारिश से सरूपगंज क्षेत्र स्थित पश्चिम बनास बांध में भी सोमवार को ओवरफ्लो हो गया।
सिरोही में हुई बारिश से सरूपगंज क्षेत्र स्थित पश्चिम बनास बांध में भी सोमवार को ओवरफ्लो हो गया।
उदयपुर शहर की लाइफलाइन फतहसागर भी लबालब हो गया। मदार नहर से पानी की आवक बनी हुई है।
उदयपुर शहर की लाइफलाइन फतहसागर भी लबालब हो गया। मदार नहर से पानी की आवक बनी हुई है।