मुलतानी न्यूज़ इंडिया

Breaking News

राजस्थान में मूसलाधार बारिश:जयपुर में बच्चा नाले में डूबा, अजमेर में 48 साल बाद झील ओवरफ्लो, सड़कें बनीं नदियां; 11 जिलों में अलर्ट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

राजस्थान में जोरदार बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर सहित अजमेर, सीकर, माउंट आबू में बीती रात से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के कारण जयपुर में टोंक रोड, सीकर रोड, परकोटे सहित कई सड़काें पर दो से चार फीट तक पानी भर गया है। तेज बारिश के कारण जयपुर में 6 साल के मासूम की नाले में डूबने से मौत हो गई।

वहीं अजमेर के रेलवे स्टेशन पर पानी में पटरियां डूब गईं और अस्पताल में भी पानी भर गया। हिल स्टेशन माउंट आबू में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, यहां 9 इंच बरसात रिकॉर्ड की गई। इस कारण वेस्ट बनास बांध के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है, बांध का गेज 23 फीट से ऊपर चला गया है। मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जयपुर, टोंक, सीकर, पाली, करौली, अजमेर और जालोर में भी कई जगहों पर 90 से लेकर 120MM (4 इंच से ज्यादा) तक बरसात हुई है। मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के मध्य से होकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी, सीधी होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ गुजर रही है। राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है। इस वजह से राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है।

बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट जाने वाले रास्ते पर जौहरी बाजार में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। यहां पानी के निकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल तेज बारिश में इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जयपुर में पानी में बहता हुआ मिला बच्चा, पेट्रोल पंप के पास जमीन धंसी
जयपुर में रविवार शाम से हो रही तेज बारिश से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है। अजमेर रोड, सीकर रोड, टोंक रोड समेत सभी प्रमुख सड़कों पर पानी भर जाने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जगतपुरा, टोंक रोड सहित कई सड़कों पर सुबह 10 बजे के आसपास लंबा जाम लग गया।

जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में 6 वर्षीय बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई। रोड नंबर 6 पर सड़क पर पानी में बहता हुआ एक बच्चा लोगों को दिखा। उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, 22 गोदाम पर स्थित पेट्रोल पंप के पास निर्माणाधीन जगह पर जमीन धंस गई। जमीन धंसने की वजह से पेट्रोल पंप पर भी खतरा मंडरा रहा है।

जयपुर के छापरवाड़ा बांध में आया 2 फीट पानी
जयपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी कल शाम से अच्छी बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बरसात सांभर कस्बे में 99MM दर्ज हुई। इसी तरह फुलेरा में 85, नरैना में 80 और छापरवाड़ा में 64MM बरसात हुई। सूखे पड़े छापरवाड़ा बांध में तेज बारिश के कारण कल 2 फीट पानी आ गया।

अजमेर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गईं

अजमेर में 48 साल बाद झील ओवरफ्लो
अजमेर में देर रात मूसलाधार बारिश ने शहर में पानी पानी कर दिया। इस दौरान साढे़ 5 इंच पानी बरसा। मुख्य सड़कों पर घुटने तक पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। निचले इलाकों और बस्तियों में भी पानी भर गया।जेएलएन अस्पताल के वार्ड में पानी भर गया। रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पानी में डूब गई।

बारिश के कारण आनासागर झील के तीन चैनल गेट 18-18 इंच खोले गए। फॉयसागर झील की भी 6 इंच की चादर चल रही है। 1975 में आई बाढ़ के दौरान फॉयसागर झील ओवरफ्लो हुई थी। अब 48 साल बाद झील में चादर चली है। मदारगेट, कचहरी रोड, पृथ्वीराज नगर, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल व मेडिकल कॉलेज मार्ग, रामगंज, मार्टिण्डल रोड के नीचे ब्यावर रोड, जयपुर रोड सहित कई मुख्य सड़कें पानी से लबालब हो गईं। वहीं अलवर रोड थाने में भी पानी भर गया, यहां पुलिस वाले पानी से भरे कमरे में ही काम करते रहे।