मुलतानी न्यूज़ इंडिया

Breaking News

राजस्थान में तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा:3 दिन 7 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट, बिजली गिरने से दो की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

राजसमंद के चारभुजा क्षेत्र में तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह गोमती नदी में जल स्तर बढ़ गया। सुबह करीब पांच बजे तक जल स्तर 5 इंच था। जो 10 बजे तक 2 फीट (24 इंच) हो गया।

राजस्थान में मानसून के फिर एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जोधपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में बीती रात तेज बारिश हुई।

इन जिलों में करीब 3 से 4 इंच तक पानी बरसा। वहीं, भरतपुर और बाड़मेर में देर रात आकाशीय बिजली गिरने एक महिला और एक युवक की मौत हो गई।

वहीं, मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश के होने से चंबल समेत अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

मौसम विभाग ने राजस्थान में 10 जुलाई तक अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, आज 4 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

अरब सागर में गुजरात के तट के पास और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार मोइश्चर वाली हवाएं राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में पहुंच रही है।

इधर सेंट्रल पाकिस्तान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से उसका असर उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया में देखने को मिल रहा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक इन तीनों सिस्टम के कारण राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन-चार दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है।

उदयपुर के स्वरूपसागर का पानी आयड़ नदी में बहते हुए सीधे उदयसागर जा रहा है।

पिछले 24 घंटे में राजसमंद में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान बाड़मेर, जालोर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही समेत कई जिलों 2 इंच या उससे ज्यादा बरसात हुई।

सबसे ज्यादा बरसात राजसमंद में 109MM दर्ज हुई। यहां आमेट, देवगढ़ में भी तेज बारिश के सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया।

इसी तरह सिरोही के शिवगंज, उदयपुर के गोगुंदा, पाली के रानी और बाड़मेर के पचपदरा में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई। बाड़मेर जिले के फागलिया क्षेत्र में कल देर रात आकाशीय बिजली गिरने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

उदयपुर के स्वरूपसागर के दो गेट तीन-तीन इंच तक शुक्रवार को भी खोले रखे गए।
उदयपुर के स्वरूपसागर के दो गेट तीन-तीन इंच तक शुक्रवार को भी खोले रखे गए।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक गुजरात के तट पर नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अरब सागर से अच्छी नमी वाली हवाएं राजस्थान पहुंच रही है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश हो सकती है। इसका ज्यादा असर जालौर, सिरोही, बाड़मेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद जिलों में देखने को मिलेगा।

पाली में ट्रैक्टर ट्रॉली पानी में बही
पाली में बारिश के कारण सुकड़ी नदी में जलस्तर बढ़ गया। इससे रानी से इटंदरा चारणान गांव में जाने वाली सड़क पर बनी रपट के ऊपर से पानी बह निकला है। इस दौरान शुक्रवार सुबह 9 बजे रपट से नदी को पार करने के दौरान टैंपो फंस गया। टैंपों में चालक और उसका पांच साल बच्चा बैठा था। ग्रामीण चालक और उसके बच्चे को टैंपों से निकालकर ले गए। इस बीच सुबह 10 बजे कंट्रीट से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली आई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर आगे बढ़ गया। तेज बहाव के कारण नदी में गिर गया। गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बच गया।

7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान 10-11 जुलाई तक राज्य में मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।

  • 8 जुलाई को झुंझुनूं, बीकानेर, पाली जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि नागौर, जोधपुर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू, बाड़मेर, सिरोही, राजसमंद और जयपुर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि शेष अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।
  • 9 जुलाई को सिरोही, पाली, उदयपुर, जालौर के लिए अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, बीकानेर और बाड़मेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
  • 10 जुलाई को पाली, हनुमानगढ़, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि नागौर, जालौर, उदयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, झुंझुनूं, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया है।
बाड़मेर के अधिकतर हिस्सों में हो रही लगातार बारिश गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन जगह-जगह जलजमाव हो गया है।
बाड़मेर के अधिकतर हिस्सों में हो रही लगातार बारिश गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन जगह-जगह जलजमाव हो गया है।
अजमेर में गुरुवार शाम तेज बारिश हुई। इससे दुपहिया चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अजमेर के शिव सागर न्यारा तालाब में लगातार पानी की आवक होने ये ओवरफ्लो हो गया है।
वेदर का नया सिस्टम एक्टिव होने से अजमेर सहित कई जिलों में कल शाम तेज बारिश हुई।

जगह बारिश (MM)
जावजा (अजमेर) 50
पुष्कर (अजमेर) 36
रामगढ़ (अलवर) 47
नीमराणा (अलवर) 40
बागीडोरा (बांसवाड़ा) 43
दानपुर (बांसवाड़ा) 40
पचपदरा (बाड़मेर) 85
चौहटन (बाड़मेर) 45
ज्ञानगढ़ (भीलवाड़ा) 61
शाहपुरा (भीलवाड़ा) 55
छतरगढ़ (बीकानेर) 55
कोलायत (बीकानेर) 33
बस्सी (चित्तौड़गढ़) 43
भोपालसागर (चित्तौड़गढ़) 28
बीदासर (चूरू) 30
चिखली (डूंगरपुर) 50
डूंगरपुर शहर 42
गंगानगर 20
नाचणा (जैसलमेर) 40
रानीवाड़ा (जालौर) 57
जालौर शहर 34
रायपुर (झालावाड़) 52
पिलानी (झुंझुनूं) 42
मलसीसर (झुंझुनूं) 34
बिलाड़ा (जोधपुर) 47
खातौली (कोटा) 35
रानी (पाली) 78
देसूरी (पाली) 60
जाखम डैम (प्रतापगढ़) 25
राजसमंद 109
आमेट (राजसमंद) 64
अजीतगढ़ (सीकर) 34
शिवगंज (सिरोही) 74
देलदर (सिरोही) 67
गोगुंदा (उदयपुर) 70
खेरवाड़ा (उदयपुर) 27

Leave a Comment