तीन मौतें, जलती बसें, मातम और डर का माहौल। ये माहौल पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में आने वाले भांगड़ का है। यहां 13 और 15 जून को पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन के दौरान खूब हिंसा हुई थी। सैकड़ों लोग घायल हुए। बसें-टैम्पो जला दिए गए। इसी में तीन लोगों की जान चली गई। बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत इलेक्शन होना है। इनका नतीजा 11 जुलाई को आएगा।
कोलकाता से महज 30 किमी दूर भांगड़ पहुंचने पर पता चला कि फिलहाल हिंसा तो रुक गई है, लेकिन लोग खौफ के साथ लड़ाई की तैयारी में भी हैं। भांगड़ में लड़ाई TMC और BJP के बीच नहीं है, बल्कि यहां TMC की लड़ाई इंडियन सेक्युलर फ्रंट यानी ISF से है।

ISF का गठन फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दकी ने 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त किया था। फुरफुरा शरीफ में हजरत अबु बकर सिद्दीकी की दरगाह बंगाली मुसलमानों में पवित्र मानी जाती है। ऐसा भी कहा जाता है कि अजमेर शरीफ के बाद ये मुसलमानों की भारत में दूसरी पवित्र दरगाह है।
अब्बास सिद्दकी के भाई नौशाद सिद्दकी ने भांगड़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत गए थे। वो ISF की तरफ से जीतने वाले इकलौते कैंडिडेट हैं। यही वजह है कि भांगड़ TMC और ISF के बीच जंग का मैदान बन चुका है। ISF की कोशिश है कि पंचायत चुनाव में भी उसके कैंडिडेट जीतें।
ऊपर से सब शांत, अंदर आग लगी है…
भांगड़ पहुंचने पर सबसे पहले मेरी मुलाकात मोहम्मद अबुल हसन से हुई। उनका परिवार कई साल से TMC को सपोर्ट कर रहा था, लेकिन 2021 में ISF के साथ जुड़ गया। अब वे पार्टी के एक्टिव मेंबर हैं। अबुल अपने दोस्तों के साथ खड़े थे। मैंने पूछा कि क्या हिंसा अब पूरी तरह से थम चुकी है?
जवाब मिला, ‘ऊपर से सब शांत दिख रहा है, लेकिन अंदर आग लगी हुई है। जितनी हिंसा अभी हुई है, वोटिंग के वक्त उससे भी ज्यादा हो सकती है। हम जीतें या हारें दोनों ही स्थितियों में हम पर हमला होगा।
हमने कहा, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुए थे, उसमें तो आपके लोग भी हमला करते नजर आए थे, दोनों ही तरफ से पत्थर फेंके जा रहे थे। इस पर बोले, ‘हम लोग नॉमिनेशन के लिए जाने वाले थे। हमें पता चला कि BDO ऑफिस में TMC के गुंडे मौजूद हैं और हमें नॉमिनेशन नहीं करने देंगे। इसलिए हमने पहले तीन-चार लोगो को वहां ये सब देखने के लिए भेजा। वो लोग जख्मी होकर लौटे।’
‘फिर हमने भी अपने समर्थकों को इकट्ठा किया और हम 6-7 हजार लोग एक साथ प्रत्याशियों के साथ निकले। हमारी सुरक्षा में पुलिस भी थी, लेकिन रास्ते में अराबुल इस्लाम के लोगों ने हम पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए हम लोगों ने भी जवाब दिया।’
‘बड़ी मुश्किल से हमारे करीब 200 प्रत्याशी नॉमिनेशन कर पाए थे, लेकिन उनमें भी 113 के नॉमिनेशन गलतियां बताकर खारिज कर दिए गए। ममता बनर्जी नहीं चाहतीं कि यहां ISF मजबूत हो। पहले ही उनकी पार्टी यहां विधानसभा चुनाव हार चुकी है।’
जली हुई गाड़ियां खड़ीं, बाहर से गुंडे आए थे…
नॉमिनेशन के वक्त भांगड़ में जहां हिंसा हुई थी, वहां जली हुई गाड़ियां अब भी खड़ी हैं। स्थानीय लोगों ने इशारे से बताया कि ये गाड़ियां दूसरे जिले से आईं थीं। स्थानीय मोहम्मद शाबिर ने बताया कि, ‘इन गाड़ियों में दूसरे जिले से गुंडे-बदमाश आए थे। उनके पास गोला-बारूद और हथियार थे। ज्यादातर लोग पड़ोसी विधानसभा सीट कैनिंग से थे।

ISF से जुड़े मोहम्मद शाबिर कहते हैं, ‘कैनिंग में TMC के शौकत मोल्ला विधायक हैं। वे बाहुबली नेता हैं। TMC ने भांगड़ को संभालने की जिम्मेदारी शौकत को ही दी है, क्योंकि अराबुल तो यहां से 2021 का चुनाव हार चुके हैं। इसलिए इस बार शौकत को इंचार्ज बनाया गया। वही अपने लोगों को लेकर आए थे।
जब हम भांगड़ में घूम रहे थे, तभी पता चला कि हिंसा में मारे गए एक लड़के के घर प्रार्थना सभा चल रही है। वहां पहुंचे तो मुलाकात सलाउद्दीन मोल्ला से हुई। बोले, ‘मेरा भाई ISF कैंडिडेट के साथ BDO ऑफिस गया था। वहीं उसे TMC के गुंडों ने गोली मार दी। उसकी स्पॉट पर ही डेथ हो गई थी।
सलाउद्दीन जब हमसे बात कर रहे थे, तो उनकी पत्नी उन्हें बात करने से मना कर रही थीं। मैंने पूछा कि आप डर क्यों रही हैं, तो बोलीं, ‘यहां का माहौल खराब है। उन लोगों को पता चल गया कि ये कैमरे पर बात कर रहे हैं, तो इन पर भी हमला हो सकता है। इसलिए हमें कोई बात नहीं करनी।’
खुद काे पीर का बेटा बताता है, लेकिन हमला माओवादियों जैसा…
गांव में घूमने के बाद हम TMC नेता अराबुल इस्लाम के घर पहुंचे। अराबुल भांगड़ में TMC के सबसे बड़े नेता हैं। हालांकि 2021 में चुनाव हार गए थे। हिंसा पर बोले, ‘हम तो सबसे शांति की अपील कर रहे हैं। नौशाद सिद्दकी खुद को पीर का बेटा बताता है, लेकिन माओवादियों की तरह हमले करता है।’
हमने कहा- TMC से मुस्लिम वोट बैंक दूर जा रहा है। मुस्लिम बहुल भांगड़ आप हार गए। मुर्शिदाबाद भी हार गए। क्या इसी डर से भांगड़ में दूसरे दलों के लोगों को नॉमिनेशन करने से रोकने की कोशिश हुई। इस पर बोले, ‘यहां 75% मुस्लिम हैं। 2021 में हमसे कुछ गलतियां हुईं थीं, इसलिए हार हुई। अब ऐसा नहीं होगा। आने वाले चुनाव में हम जीतेंगे। मुस्लिमों के साथ 25% हिंदू भाइयों का भी हमें सपोर्ट है।