
बीती रात को शहर में एक युवक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले युवक को बुरी तरह पीटा, उसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में युवक को हॉस्पिटल लगाया गया। वहीं घटना की सूचना के बाद प्रताप नगर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई। देर रात तक युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। इसके चलते उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।
प्रताप नगर पुलिस थाने के एएसआई राधाकिशन गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार रात को यूपी, शाहबाबाद निवासी शाकिर (27) चित्तौड़गढ़ रोड पर गुरुनानक पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। वहां पर स्कूटी में सवार होकर दो-तीन युवक आए और उससे मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद युवकों ने शाकिर के पेट पर चाकू से हमला कर दिया। शाकिर मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल लाया गया। शाकिर की हालत ज्यादा खराब होने से उसे उदयपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची थी, लेकिन शाकिर बेहोश होने से उसके बयान नहीं ले पाई। पुलिस अब शाकिर के होश में आने का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही इस पूरी घटना व हमलावरों के बारे में जानकारी मिलेगी।