मुलतानी न्यूज़ इंडिया

Breaking News

मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में हीटवेव की आशंका:स्वास्थ्य मंत्री हाई-लेवल मीटिंग करेंगे; अगले 15 दिनों में 16 से ज्यादा हिस्सों में बारिश होगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
राजस्थान के अजमेर में सोमवार को तेज बारिश हुई। शहर के अंदरुनी हिस्सों में तेज बहाव के कारण कार बहती नजर आई। - Dainik Bhaskar
राजस्थान के अजमेर में सोमवार को तेज बारिश हुई। शहर के अंदरुनी हिस्सों में तेज बहाव के कारण कार बहती नजर आई।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में अगले दो दिन हीटवेव की आशंका है। इन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी हीटवेव को लेकर आज 11:30 बजे एक हाई-लेवल मीटिंग करने वाले हैं।

मानसून को लेकर एक अच्छी खबर ये है कि अगले 15 दिनों में देश के आधे से ज्यादा राज्यों में बारिश होने लगेगी। इसकी शुरुआत कुछ राज्यों में सोमवार से हो गई। दिल्ली, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में बारिश हुई और दिन में बादल भी छाए रहे।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। आज भी असम, मेघालय, सिक्किम और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है।

इन राज्यों में हीटवेव की आशंका
उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलावा कुछ अन्य राज्यों में भी हीटवेव की आशंका है।

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा तट वाले हिस्से और उत्तर-पूर्वी 8 राज्यों में अगले 15 दिन में तेज और लगातार बारिश होने की आशंका है।

बिपरजॉय तूफान का असर बारिश पर भी
बिपरजॉय तूफान देश में बारिश की कमी को पूरा कर रहा है। सिर्फ उत्तर-पश्चिम भारत में ही कोटे से 37% ज्यादा बारिश हो चुकी है।​​​​​​​ बिपरजॉय गुजरात और राजस्थान में बीते चार दिनों में इतनी बारिश करा चुका है कि इससे देशभर में कमजोर मानसून के चलते हुई बारिश की कमी में 20% की भरपाई हो गई है।​​​​​​

बारिश और मानसून से जुड़ी 5 तस्वीरें…

राजस्थान के अजमेर में मंगलवार देर रात बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए।
राजस्थान के अजमेर में मंगलवार देर रात बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए।
उत्तर प्रदेश के आगरा में हल्की बारिश हुई।
उत्तर प्रदेश के आगरा में हल्की बारिश हुई।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेज हवाओं के चलने से कई पेड़ टूटकर गिर गए।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेज हवाओं के चलने से कई पेड़ टूटकर गिर गए।
तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।
तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।

मानसून आए 19 दिन बीते, लेकिन बदरा नहीं बरसे
आमतौर पर देश में मानसूनी सीजन 1 जून से शुरू होता है, लेकिन इस बार मानसून केरल 8 दिन देरी से पहुंचा था। इस हिसाब से सीजन के 19 दिन बीत गए हैं, लेकिन मानसून वैसा नहीं बरसा, जैसा उसे बरस जाना चाहिए था। इस सीजन में देश के पूर्वी व उत्तर-पूर्वी हिस्से में 21%, मध्य भारत में 56%, दक्षिण में 61% कम बारिश हुई है। जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 33% है।

राज्यों में मौसम का हाल…

राजस्थान: आज भी कहर बरपाएगा बिपरजॉय, अजमेर-जोधपुर में बारिश ने तोड़ा 105 साल का रिकॉर्ड

अजमेर में सोमवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया।
अजमेर में सोमवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया।

अरब सागर से आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने जून में हुई बारिश का 105 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस सीजन में 50 से ज्यादा बांध मानसून से पहले ही छलक गए। 4 जिलों में बाढ़ आ गई। इसमें फंसे सैकड़ों लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाया, जबकि 7 लोगों की जान चली गई।

Leave a Comment