मुलतानी न्यूज़ इंडिया

Breaking News

मुल्तानी यूथ क्लब द्वारा भीलवाड़ा में हुआ मुल्तानी क्रिकेट टूर्नामेंट का औक्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

शमसुल मुल्तानी – मुल्तानी सेवा सोसाइटी भीलवाड़ा (राज.) के तत्वावधान में मुल्तानी यूथ क्लब भीलवाड़ा कि ओर से आज टर्फ (बॉक्स) क्रिकेट टूर्नामेंट का ओक्शन हुआ, यूथ क्लब के अरशद मुल्तानी ने बताया कि 17 जून शनिवार शाम 5 बजे से मेच शुरू होकर रात 12 बजे तक पुरा हो जाएगा| जिसमें 6 टीमें भाग लेगी, टीमों के नाम इस प्रकार हैं 1 हानिया सुपर किंग्स (अखलाक मुल्तानी) 2 ए-वन फाइटर (मुजफ्फर मुल्तानी) 3 भीलवाड़ा इंडियंस ( इलियास मुल्तानी) 4 जनता केपिटल्स ( अ. सत्तार मुल्तानी) 5 परफेक्ट टाइटंस (आमान मुल्तानी) 6 दांथल चैलेंजर्स ( इमरान मुल्तानी) !

यूथ क्लब के हाफिज आज़म मुल्तानी ने बताया यह टूर्नामेंट महज़ एक मैच ही नहीं है बल्कि शारिरिक वर्जिश व फिटनेस के लिए भी जरूरी है एसी को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है

 

 

 

Leave a Comment