मुलतानी न्यूज़ इंडिया

Breaking News
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

 

अजमेर, 7मई
वैशाली नगर ईदगाह रोड़ पर हाजियों का टीकाकरण कैंप का आयोजन हुआ जिसमें अजमेर जिले से तकरीबन 275 हाजी हज यात्रा पर जा रहे हैं और जिस में 21 मई से राजस्थान से हज यात्रियों की रवानगी शुरू हो जाएगी । ज़िले भर से आए 275 हाजियो को टीके लगाए गए और पोलियो की दवाई पिलाई गई ।
उटडा से आए मौलाना अय्यूब काज़मी ने सभी हाजियो को हज यात्रा के बारे जानकारी दी हज के अरकान बताए । हाजी मोहम्मद ऐजाज़ सिद्दीकी ने हज यात्रियों को हज के सफ़र के बारे में बताया व ऐहराम बाँधने का तरीका बताया ।
खादिमुल हुज्जाज महमूद खान ने सभी हाजियो को मक्का मदीना में हज यात्रा के दौरान क्या क्या काम करने चाहिए इस के बारे में विस्तार से बताया औऱ हाजियों को हज यात्रा के दौरान कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसके लिए छोटी क़िताब बाटी जिसमे हिंदी औऱ उर्दू में सारी जानकारी हज व उमरा का तरीका लिखा हुआ है इस किताब का विमोचन किया गया ।
कैम्प में मौजूद हाजियो का टिकाकरण डॉक्टर कुलदीप कवैया , डॉक्टर हेमंत सिंह , डॉक्टर पायल माथुर , श्रीमती मंजू पंवार ,श्रीमती जस्सी वर्गीस , दिनेश बैरवा ,शेख नज़्मुद्दीन , मुकेश पंवार , प्रशांत , रजनी गहलोत आदि के
अपनी सेवाएं प्रदान की ।, इस अवसर पर हज कैंप में खिदमतगार मुबारक अली चीता सदस्य स्टेट राजस्थान हज कमेटी , अब्दुल हकीम खान सदस्य राजस्थान हज कमेटी, हाजी सय्यद मुराद अली सयोजक जिला हज कमेटी, हाजी महमूद खान , एडवोकेट इसराइल अहमद भीनाय, डॉ मोहमद रमज़ान ,हाजी कमरुद्दीन, हाजी अब्दुल रऊफ, एडवोकेट शाहिद खान ब्यावर,ज़ाहिद खान, एडवोकेट सम्राट ऊंटड़ा,शहाबुद्दीन चीता,हाजी सुल्तान चीता, चमन चीता , प्रोपेसर जलाउद्दीन काठात , सलीम काठात , अजमेर देहात कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के यूनुस खान देशवाली रसूलपुरा आदि मौजूद रहे!

Leave a Comment