जनप्रतिनिधि राजनीति की पाठशाला मैं सफलता के लिए सक्रिय भूमिका निभाए — राठौड़
अब्दुल क़ादिर मुलतानी(अजमेर) :राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने कहा कि जनप्रतिनिधि राजनीति की पाठशाला में सफल होने के लिए महंगाई राहत शिविर में सक्रिय भूमिका निभाए!
निगम अध्यक्ष राठौड़ आज राजस्थान सरकार द्वारा दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आम जनता को लाभान्वित करने के लिए आयोजित महंगाई राहत केम्प में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे !
उन्होंने कहा कि राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में उभर रहा है और राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत है!
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं
एनं स्वय सेवी संस्थाएं समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को राहत प्रदान करें!
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने ग्राम पंचायत बुबानी महात्मा गांधी स्कूल वार्ड नंबर 80 वैशाली नगर नगर निगम अजमेर एवं ग्राम पंचायत कड़ेल पुष्कर में आयोजित महंगाई राहत केम्प का उद्घाटन किया एवं लाभान्वितों को पट्टे वितरित किए !
महगांई राहत कैम्प बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ₹500 में गैस सिलेंडर ,चिरंजीवी योजना , दुर्घटना बीमा 100 युनिट घरेलु मुफ्त बिजली किसानों को दो हजार यूनिट बिजली योजना फूड पैकिंग कामधेनु योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मनरेगा में 125 दिन रोजगार के लिए महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण अवश्य करवाएं!
उन्होंने कहा कि राजस्थान अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार रिपीट होगी!
महंगाई राहत केंम्प के उद्घाटन समारोह में जिला कलेक्टर गंज अंशदीप पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाडा उपमहापौर नीरज जैन आयुक्त सुशील कुमार उपायुक्त सीता वर्मा पूर्व विधायक डाँ श्रीगोपाल बाहेती डाँ राजकुमार जयपाल महेंद्र सिंह रलावता नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव कुमार बंसल ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल वाहिद खान निर्मल बेरवाल पवन ओड अजय कृष्ण तेनगौर नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक कपिल सारस्वत हेमंत जोधा लक्ष्मी बुंदेला मुबारक अली एडवोकेट सम्राट मुन्नवर खान हमीद चीता सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे