शाहरूख मुल्तानी – जैसा की आप सभी को मालुम हैं कि हज-2023 के लिए ऑनलाईन आवेदन भरना शुरू हो गया हैं, जिसकी आखरी तारीख 10 मार्च, 2023 मुकर्रर की गई हैं। आवेदन करने में आ रही मुश्किलात के हल व सोहलियत के लिये ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी, जिला यूनिट नीमच व तकवा एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी, नीमच के ज़ेरे एहतेमाम तारीख 19 फरवरी, 2023 बरोज इतवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन व हज के लिये आवेदन करने वाले हज़रात के लिये ब्लड ग्रुप जांच (फी सबिलिल्लाह) एक रोजा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड चढ़ कर लोगो द्वारा आवेदन किए गए व कुछ के डॉक्यूमेंट में त्रुटि होने से उन्हें सही करवाकर आवेदन करने की सलाह दी गई। सोसाइटी के सदर इलियास खान द्वारा बताया गया की आवेदन भरने का काम रोजाना शाम 08 बजे से अल्फा कंप्यूटर, एसबीआई अंबेडकर रोड के पास जारी रहेगा।
इसी प्रकार उपरोक्त सोसाइटियों द्वारा नीमच के सक्रिय पत्रकारगण एवम ब्लड ग्रुप जांच हेतु सिविल चिकित्सालय से आए स्टॉफ को मोमेंटो, डायरी, पेन व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।