मुलतानी न्यूज़ इंडिया

Breaking News

ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी एवं तकवा एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी, नीमच म.प्र. कि जानिब से हज – 2023 आवेदन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

🕋 हज – 2023 (दरख्वास्त/आवेदन) 🕋

शाहरुख़ मुल्तानी –  जैसा की आप सभी को मालुमात हैं कि हज-2023 के लिए ऑनलाईन आवेदन भराना शुरू हो गया हैं, जिसकी आखरी तारीख 10 मार्च, 2023 मुकर्रर की गई हैं। आवेदन करने में आ रही मुश्किलात के हल व सोहलियत के लिये ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी, जिला यूनिट नीमच व तकवा एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी, नीमच के ज़ेरे एहतेमाम तारीख 19 फरवरी, 2023 बरोज इतवार को सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन व हज के लिये आवेदन करने वाले हज़रात के लिये ब्लड ग्रुप जांच (फी सबिलिल्लाह) एक रोजा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
आप सभी से गुजारिश हैं कि साल-2023 में हज पर जाने की इच्छा रखने वाले हजरात तक यह खबर पहुॅचाएं।

स्थान : तकवा मदरसा स्कूल, शाहबुद्दीन बाबा रोड़, पारसमणि गॉर्डन के पीछे नीमच मध्यप्रदेश

::जरूरी कागजात::

1️⃣ पासपोर्ट (वेलिडिटी मार्च 2024 तक होना अनिवार्य)

2️⃣ पासपोर्ट साईज फोटो (व्हाईट बैकग्राउण्ड, दोनो कान दिखते हुए)

3️⃣ चेक या बैंक की पासबुक (ग्रुप में किसी एक सदस्य का भी मान्य)

4️⃣ आधार कार्ड (राईट साईन वाला)

5️⃣ पैन कार्ड

6️⃣ वेक्सिनेशन सर्टीफिकेट

7️⃣ ब्लड ग्रुप

8️⃣ मोबाईल नंबर

9️⃣ असुविधा से बचने के लिये समस्त दस्तावेज साथ में लावें।

नोट : शिविर के अलावा रोजाना रात 08 से 09 बजे तक अल्फा कम्प्यूटर, एस.बी.आई. बैंक अंबेडकर रोड़ नीमच (7737675878) पर भी आवेदन किये जाने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी, जिला यूनिट नीमच म.प्र.
तकवा एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी, नीमच म.प्र.

Leave a Comment